Home > राजनीति > एग्जिट पोल्स में ‘महागठबंधन’ को बहुमत के बीच RJD ने कार्यकर्ताओं को दी हिदायत

एग्जिट पोल्स में ‘महागठबंधन’ को बहुमत के बीच RJD ने कार्यकर्ताओं को दी हिदायत

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं. अब प्रत्याशी और सभी राजनीतिक दलों की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। चुनाव नतीजों से पहले आए अधिकांश एग्जिट पोल्स में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम के दौरान संयम और शिष्टाचार का पालन करने का निर्देश दिया है। बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने ट्वीट में कहा, “राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है. अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंद्वियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।” 

RJD ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “राजद के सभी कार्यकर्ता स्मरण रखें- 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी आएं आपकी राजनीति की परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जन, जन सुविधा और जन उत्थान ही हैं और रहेंगे.”

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित अधिकतर एग्जिट पोल में RJD की अगुवाई वाले महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमान पर संदेह प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने कहा कि इस तरह के सर्वेक्षण अक्सर उन बड़ी तादात के मतदाताओं की राय नहीं ले पाते, जो खामोश होते हैं.