अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर दशकों तक चले विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब विराम लग गया है और भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है लेकिन यह जान लेना महत्वपूर्ण होगा कि संबंधित स्थल पर बनी बाबरी मस्जिद को 28 बरस पहले कारसेवकों ने छह दिसंबर के दिन गिरा दिया था।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बाबरी विध्वंस की बरसी को याद करते हुए कहा है कि ‘चाहे जितनी लीपा पोती कर लो, भगवान का घर.. किसी के भी भगवान का घर तोड़ना पाप होता है।’ बता दें कि इससे पहले भी बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर भी स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया दी थी। चूंकि फैसले में कोर्ट ने ये कहते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया कि बाबरी ढांचे को गिराना साजिश नहीं थी और न ही ऐसा करने के लिए कारसेवकों को किसी नेता ने उकसाया था। इस पर स्वरा भास्कर ने अदालत के फैसले को लेकर तंज मारा था। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘बाबरी मस्जिद ख़ुद ही गिर गया था।’
उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ओनली तुषार नाम के एक यूज़र ने उन्हें रिप्लाई दिया, ‘सही कहा, यह बात मुसलमानों को पहले समझानी चाहिए थी आपको कि उन्होंने क्यों राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई।’ आसिम सिद्दीकी ने लिखा, ‘राम मंदिर तोड़ते किसी ने नहीं देखा और बाबरी मस्जिद को शहीद होते पूरी दुनिया ने देखा है। केवल आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा।’
श्रीकांत नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘40,000 मंदिर तोड़े मुगल जिहादियों ने बस हमने अपने भगवान का घर वापस बना दिया और कुछ नहीं।’ राजीव तिवारी लिखते हैं, ‘एक दम सही कह रहीं हैं आप स्वरा भास्कर, बाबर ने भगवान का घर तोड़कर महापाप किया था।’ अयोध्यावासी नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘मेरे भगवान का घर तोड़कर अपने भगवान का घर बनाओगे तो मौका मिलते ही तुम्हारे भगवान का घर तोड़कर मैं वापस अपने भगवान का घर बना लूंगा।’