ट्विटर भी कमाल की चीज बनती जा रही है। घर बैठे लोग एक दूसरे से 2-2 हाथ कर लेते है। अभी लोग कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के ट्विटर वॉर को भूले नहीं थे कि अब अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। पहले दोनों के बीच मजाक में बातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर मामला गंभीर हो गया और अनुराग ने एक दूसरे पर निजी हमले किए हैं और एक दूसरे के करियर का मजाक बनाया है।

दरअसल, अनिल कपूर ने ट्विटर पर दिल्ली क्राइम सीरीज की टीम की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप डिजर्व करते हैं। अच्छा लगता है कि अब और भी कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।’

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘अच्छा लगा कि कुछ बढ़िया लोगों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है। वैसे आपका ऑस्कर किधर है? नो? अच्छा नॉमिनेशन।’

अनिल कपूर ने लिखा, ‘आप तो ऑस्कर के करीब ही तब आए थे जब आपने टीवी पर स्लमडॉग मिलेनियर को ऑस्कर जीतते हुए देखा था।’

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘स्लमडॉग मिलेनियर में पहले शाहरुख को कास्ट करने की तैयारी थी। आप तो शायद इस फिल्म के लिए सेकेंड च्वाइस थे ना?’

अनिल कपूर ने लिखा, ‘किसी ने काम छोड़ा और मैंने काम पकड़ा। मुझे इसकी परवाह नहीं है। काम तो काम होता है। तुम्हारी तरह मुझे काम ढूढ़ते समय बाल नहीं नोचने पड़ते हैं।’

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘सर आप बाल की तो बात ही नहीं कीजिए। आपको तो बालों के दम पर तो फिल्मों में रोल मिलते हैं।’

अनिल कपूर ने लिखा, ‘बेटा, आपको मेरे जैसे करियर के लिए सीरियस स्किल की जरूरत है। ऐसी ही नहीं चल रही है हमारी गाड़ी 40 साल से।’

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘सर, हर 40 साल पुरानी गाड़ी को विंटेज नहीं कहते। कुछ खटारा भी कहते हैं।’

अनिल कपूर ने लिखा, ‘अबे मेरी गाड़ी 40 साल चली तो चली। तेरी तो अभी तक गैरेज से ही नहीं निकली है।’

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘अगर गाड़ी रेस 3 की हो तो इससे बेहतर है गैरेज में ही रहे।’

अनिल कपूर ने लिखा, ‘बॉम्बे वेलवेट और रेस 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को दिखाया।’

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘ठीक है सर। गुड बॉय। मत चिल्लाओ।’

अनिल कपूर ने लिखा, ‘मैं सिर्फ इसलिए दुखी हूं कि मैंने तुम्हारे साथ एक फिल्म करने का फैसला लिया। लेकिन चिंता मत करो, आखिर में मैं ही हंसने वाला हूं।’

बताते चलें कि अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की AK Vs AK ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इसमें अनुराग और अनिल के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलेगी। ऐसे में कहा जा रहा है ये ट्विटर वॉर भी इसके प्रमोशन का हिस्सा है।

Source: Navbharat Times