Home > उत्तराखण्ड > The Wire की पत्रकार आरफ़ा खानम ने लालू यादव को कहा- मसीहा..करी रिहाई की मांग, मिला करारा जवाब

The Wire की पत्रकार आरफ़ा खानम ने लालू यादव को कहा- मसीहा..करी रिहाई की मांग, मिला करारा जवाब

New Delhi: बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में रांची स्थित जेल में सजा काट रहे है। लालू प्रसाद यादव कें स्वास्थ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सांस लेने में तकलीफ़ और फेफड़े के इंफेक्शन के कारण उनका इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा था लेकिन उनके बिगड़ते हालत को देखते हुए दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है। 72 वर्षीय लालू यादव का इलाज डॉक्टरों की एक टीम कर रही है।

कुछ लोगों का मानना है कि बीमारी की स्थिति में भी लालू यादव सजा काट रहे हैं जो कि उनके नजरों में गलत है। इसी कड़ी में पत्रकार और द वायर की वरिष्ठ संपादक आरफ़ा खानम शेरवानी ने भी उनकी सजा पर आपत्ति जताई और ट्विटर पर लिखा, “सांप्रदायिक दंगों और आतंकवाद के आरोपी संसद में बैठे हैं और दलितों- पिछड़ों के मसीहा लालू यादव जेल में हैं। ये कैसा इंसाफ है? ये कहां का इंसाफ है?”

आरफ़ा खानम शेरवानी के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, ‘मोहतरमा जी, आतंकवादियों का साथ देकर सांप्रदायिक दंगे तो आप जैसे लोग फ़ैलाते हो। अफ़ज़ल गुरु, कसाब, याकूब मेमन तो आपके हीरो हैं। लालू प्रसाद यादव जैसे लूटेरे को मसीहा कहकर आप ने अपना परिचय दे दिया।’ उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1353178218623197184?s=19

निशांत नाम के यूजर ने लिखा, “जानवरो का चारा खाके sabhi सबूतों के आधार पे सजा सुनाये गए अपराधी को दलितो और पिछड़ों का मसीहा बताने वाली इन दंगाई और आतंकी ताहिर हुसैन की आपा में हमारे दलितों और पिछड़ों का अपमान किया है।
ऐसे दलाल पत्रकारों को भी जेल होनी चाहिये जो अपराधियों को मसीहा बताते हैं Sick journalist”

मनीषा जैन ने लिखा, “बहन, अल्पसंख्यक मसीहा मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम लिखना तो भूल ही गईं आप !!”

जितेंद्र ने लिखा, “दलितों और पिछडो के पिछ..ड़े में लात मारने वाले यह नेता। जिन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया।।
एक गरीब परिवार से आया हुआ नेता आज अरबों का मालिक बन बैठा।
इतना रसूख के अपनी अनपढ़ पत्नी को मुख्यमंत्री तक बना दिया।
चारा घोटाले का आरोपी मसीहा दिखता हैं??
कौन से चश्मे से देखती है आप”