Home > उत्तराखण्ड > मंदिर की दानपेटी में रखा था कंडोम, खून की उल्टियाँ कर-करके नवाज कि हुई मौत तो तौफीक, रहीम ने किया सरेंडर

मंदिर की दानपेटी में रखा था कंडोम, खून की उल्टियाँ कर-करके नवाज कि हुई मौत तो तौफीक, रहीम ने किया सरेंडर

कर्नाटक के मंगलुर जिले से अजीब वाकया सामने आया है। यहां दो मुस्लिम युवकों ने खुद सामने आकर अपने अपराध के लिए माफी मांगी है और स्वीकारा है कि उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर एक मंदिर के दान पात्र में कंडोम और दूसरी अश्लील चीजों को डाला था। उन्होंने बताया उनके एक साथी नवाज को खून की उल्टियाँ होनें लगी और उसकी मौत हो गयी। उसके बाद नवाज के साथी तौफीक और रहीम अपना गुनाह कबूलनें भगवान की शरण में पहुँच गए।

ये पूरा मामला कर्नाटक के मेंगलुरु में स्थित कोरगज्जा के मंदिर का है, स्वामी कोरगज्जा को लेकर स्थानीयों के मन में असीम आस्था है। लोग उन्हें भगवान शिव का अवतार मानते हैं। खबरों के मुताबिक भगवान की सजा से डरकर दोनों मुस्लिम युवकों ने मंगलुरु पुलिस के सामनें सरेंडर कर दिया, इन आरोपियों ने मंदिर की दान पेटी में कंडोम और दूसरी अश्लील चीजें डाली थी जिसके बाद महीने भर में इनके तीसरे साथी नवाज़ को ख़ून की उल्टियाँ हुयी और मौत हो गयी।

जितेंद्र शर्मा नाम के ट्वीटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे दोनों गुनहगार पुलिस के हिरासत में है। साथ मे जितेंद्र ने लिखा, “भगवान की सज़ा से डरे दो मुस्लिम युवकों ने मंगलुरू पुलिस के सामने सरेंडर किया क्योंकि उन्होंने मंदिर की दान पेटी में कंडोम और दूसरी अश्लील चीजें डाली थी जिसके बाद महीने भर में इनके तीसरे साथी नवाज़ को ख़ून की उल्टियाँ हुयी और मौत हो गयी। इन्हें लगा इनके साथ भी ऐसा ही होगा।”

https://twitter.com/capt_ivane/status/1377942222465761289?s=20

दरअसल, हाल ही में हुए स्थानीय कारगाजा मंदिर के नमोउत्सव के दौरान इन तीनों ने मिलकर मंदिर की हुंडी में कंडोम और कुछ अन्य अश्लील चीजों को डाला था. इस तरह की हरकतों की शिकायत पुलिस को कई अन्य मंदिरों से भी मिली थी. इसकी जांच भी की गई लेकिन पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी. ऐसे में जब दो मुस्लिम युवकों द्वारा अपराध स्वीकार करने की बात सामने आई तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि महज अपराध स्वीकार करने को पुलिस भरोसा नहीं कर रही, वो साक्ष्य और स्थिति के आधार पर इस मामले की विवेचना करेगीं।