दिल्ली के हौज ख़ास में दिल्ली सरकार द्वारा तैनात सिविल डिफेंस के लोगों ने एक कार चालक की बीच सड़क पर बेल्ट और चप्पल-जूतों से बेरहमी से पिटाई की। इस पुरे मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक सोमवार दोपहर IIT गेट हौज खास के पास वाले ट्रैफिक सिग्नल पर सिविल डिफेंस वालंटियर मास्क की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर ने एक कार के ड्राइवर को मास्क नहीं पहनने की वजह से जुर्माना लगाने के लिए रोका।
सिविल डिफेंस के लोगों द्वारा कार रोके जाने के बाद ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई। यह कार जितेश डागर की थी। अचानक से जितेश की कार रुकने की वजह से पीछे से आ रही एक और कार ने उसमें टक्कर मार दी। इसके बाद गुस्साए जितेश डागर और सिविल डिफेंस वालंटियर के तू तू मैं मैं शुरू हो गई। वायरल वीडियो में सिविल डिफेंस वालंटियर डागर के ऊपर बेल्ट से हमला करते दिख रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत करवाया और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। वीडियो के सामनें आने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है, कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल के “वसूली गैंग” सिविल डिफेंस की खाकी वर्दी पर तुरन्त बैन लगाया जाये। उन्होंने कहा कि जनता बहुत नाराज है, कोरोना के नाम पर लूटा जा रहा है। केजरीवाल के इन गुंडों के खिलाफ सड़कों पर भयानक नाराजगी है।
गौरतलब है, सिविल डिफेंस वालंटियर और आम लोगों के बीच झगड़े का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया। यह वीडियो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सिविल डिफेंस वालंटियर भी जितेश डागर पर बेल्ट से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही विडियो में जितेश डागर भी पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली है।