इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच हफ्तों से जारी तनाव अब हिंसक हो चुका है. रातों-रात दोनों पक्षों के बीच हुए हमलों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, हमास ने भी इजरायल पर करीब 100 रॉकेट दागे हैं, जिनमें एक भारतीय की भी मौत हुई है. खबर है कि इस जंग में अब तक 35 फलस्तीनी और 3 इजरायली मारे जा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात से अब तक इजरायल की ओर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे जा चुके हैं। वहीं, इजरायल का कहना है कि इसके जवाब में उन्होंने गाजा में 150 स्थानों पर हमले किए है। दूसरी ओर इजराइल व फिलिस्तीन को लेकर दुनिया के लोग दो हिस्सों में बटते नजर आ रहे है। एक तरफ वे लोग है जो फिलिस्तीन को समर्थन कर रहे है तो दूसरी तरफ आतंक का सफाया चाहने वाले लोग है जो इजरायल को सपोर्ट कर रहे है।
इसी कड़ी में BJP नेता और दिल्ली के पार्टी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इजरायल को अपना समर्थन देने के लिए उन्होंने इजरायल और भारत के झंडे वाला फ्रेंडशिप टी-शर्ट पहन फ़ोटो अपडेट किया। इस प्रोफइल पिक्चर पर कई लोगो की सकारात्मक प्रतिक्रिया आयी। तो दूसरी तरह फिलिस्तीन को सपोर्ट करने वाले लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
एक यूजर ने लिखा, “बाप साउदी के ऑक्सीजन में जी रहे है और बेटा इज़राइल के साथ है” तजिंदर बग्गा ने नौशाद शेख नाम के इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, “सऊदी और फिलिस्तीन दो देश हैं, समझे मुन्ना। और साउदी तुम्हारा बाप नही है तो हर चीज में बीच मे ले आते हो।”
भारत के लोगो द्वारा इजरायल के समर्थन किये जाने पर कुछ लोग इतने भड़के हुए है कि वो अपशब्दों का इस्तेमाल करने में परहेज नही कर रहे है। शौकत अली नाम के इस यूजर ने तजिंदर बग्गा से पूछा, “इजरायल तेरा बहनोई है के”
इसपर तजिंदर बग्गा ने बहुत ही सटीक जवाब दिया और बोलती बंद कर दी। बग्गा ने लिखा, “हाँ और तुम्हारी बहन मेरी बहन” इसपर सत्यदेव नाम के यूजर ने तजिंदर बग्गा के लिये कहा- “भाई ने कैसे जूता भिगोकर मारा है लगता है कोमा में चला गया”