देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, कई राज्यों में तो ऐसा देखा जा रहा है कोरोना की वजह से पूरा परिवार तबाह हो जा रहा है, एक-एक घर में कई-कई मौतें हो रही हैं, हजारों बच्चे अनाथ हो जा रहे हैं, जिनके घरों में अब कोई आजीविका चलाने/कमानें वाला नहीं रह गया है, इन सबपर मुसीबत का पहाड़ टूटता जा रहा है, अब ऐसे बच्चों के हित में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ऐसे बच्चों की मदद के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार आगे आई है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे बच्चों को हर महीने 5000 रुपए पेंशन देने की घोषणा की है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”हम उन बच्चों को 5000 रुपये प्रति माह पेंशन देंगे जो इस COVID महामारी में अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके हैं। हम इन बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और इन परिवारों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था भी करेंगे।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम इन परिवारों को सरकार की गारंटी पर ऋण भी देंगे, अगर वे काम करना चाहते हैं।
सीएम शिवराज ने कहा, पात्रता न होने के बावजूद, भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे, उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज काम धंधे के लिए दिया जाएगा।