Home > उत्तराखण्ड > ड्रग्स मामले में जया बच्चन के समर्थन में आई हेमा मालिनी, कहा- मुझे बहुत दुख होता है जब ड्रग्स..

ड्रग्स मामले में जया बच्चन के समर्थन में आई हेमा मालिनी, कहा- मुझे बहुत दुख होता है जब ड्रग्स..

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी सांसद जय बच्चन द्वारा दिये गये वयान पर घमासान मचा हुआ है. बॉलीवुड भी उनके कहे बातो पर दो खेमो में बता हुआ दिखाई दे रहा है, जहा कुछ लोग विरोध कर रहे है तो बहुत से कलाकार समर्थन में भी अपनी आवाज उठा रागे है. काल सोनम कपूर, तापसी पन्नू जैसे अभिनेत्रियों ने जय के वयान का समर्थन किया तो आज बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता.

आगे हेमा मालिनी ने NDTV से बात करते हुए कहा ‘मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है.’ ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद हैं. कल राज्यसभा में भाजपा सांसद रवि किसन को जबाब देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के आरोपों को फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कहा था. जया बच्चन ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद के बयान को लेकर कहा, “कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.” 

उत्तरप्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने जय बच्चन के समर्थन में कहा- ‘मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि बॉलीवुड एक खूबसूरत जगह, एक रचनात्मक दुनिया, एक कला और संस्कृति उद्योग है.  मुझे बहुत दुख होता है जब मुझे सुनने को मिलता है कि लोग इसके बारे में गलत बोलते हैं. जैसे ड्रग्स आरोप. ये कहां नहीं होता? लेकिन अगर कोई दाग है, तो आप उसे धो देते हैं और वह चला जाता है. बॉलीवुड पर लगा दाग भी चला जाएगा.’

उन्होंने आगे कहा- ‘कई महान कलाकार हुए हैं. सिनेमा के सितारे इंसानी शरीर में भगवान का अवतार हैं. लोग आश्चर्य करते थे कि वे कलाकार थे या भगवान. राज कपूर, देव आनंद, धर्मेंद्र (हेमा मालिनी के पति), अमित-जी (अमिताभ बच्चन) – ये बॉलीवुड के उदाहरण हैं जिन्होंने बॉलीवुड को भारत में हर चीज का पर्याय बना दिया. बॉलीवुड भारत है. जब वे हमारे उद्योग का इस तरह मज़ाक उड़ाएंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती.’

Input: NDTV India