चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टा में बड़ी टूट हुई है। एलजेपी के पांच सांसदों ने बगावत करते हुए चिराग पासवान से किनारा कर लिया है। एलजेपी में हुई इस टूट पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने चिराग पासवान पर तंज कसा है। अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि सीने में अभी भी मोदी जी हैं या निकाल दिए?
अलका लांबा ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के मजे लेते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए अलका लांबा ने पूछा कि क्या किसी ने “बुझते चिराग” को BJP में शामिल होने की सलाह दी के नहीं? उन्होंने आगे यह भी लिखा कि चिराग के सीने में अभी भी मोदी जी हैं या निकाल दिए? आगे उन्होंने एलजीपी को लोनली झीराक पासवान भी कहा।
अलका लांबा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि चिराग तले अंधेरा हो गया। वही एक यूजर ने परिवारवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिता और नाना या दादी के नाम पर कितना दिन तक राजनीति होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि BJP ने चिराग रूपी हनुमान को कही का नही रखा। कुछ यूजर्स ने चिराग पासवान का समर्थन करते हुए लिखा कि मैडम जी हम उस घर में दिया जलाने चले हैं। जहां सदियों से अंधेरा है। चिराग पासवान शेर का बच्चा है। अकेला ही जंगल चीर कर निकलेगा और बड़े साहब के सपना को पूरा करेंगे।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जब बीजेपी की तरफ से लोजपा को लेकर कहा गया था कि वह भ्रम की राजनीति फैला रहे हैं। इसी बात पर चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि मुझे मोदी की तस्वीर कहीं नहीं लगानी, वो मेरे दिल में बसते है। मैं उनका हनुमान हूं मेरा सीना चीर कर देख लें। मोदी के साथ था, हूं और रहूंगा।
LJP में ये घमासान तब हुआ है जब केंद्र सरकार अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की योजना बना रही है। पार्टी के पांच सांसदों ने चिराग से अलग होने का फैसला लिया है।इनमें पासुपति पारस पासवान (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी, और महबूब अली केशर शामिल हैं। अब चिराग पार्टी में अकेले ही रह गए हैं। पहले चार सांसदों के अलग होने की खबर आई थी।चिराग के चाचा पशुपति पारस की अगुवाई में यह टूट हुई है। उनके भाई प्रिंस भी अब अलग हो गए हैं।
Source:Jansatta