देहरादून: बेटी को जन्मदिन पर गिफ्ट में गोल्डन रिट्रीवर डॉगी का बच्चा देने के लिए एक महिला ठगी हो गयी और फंस गई। दरअसल ऑनलाइन माध्यम से महिला ने 15 हज़ार में सौदा किया मगर बाद में ना तो डॉगी ही मिला और ऊपर से धीरे ठग ने खाते से करीब 66 लाख रुपए भी उड़ा लिए।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक महिला ने तहरीर दी है। जिसके अनुसार मोथरोवाला निवासी महिला ने बीती 22 जून को अपनी बेटी के जन्मदिन पर तोहफे के रूप में असम से गोल्डन रिटरेवियर नस्ल का कुत्ता मंगाना चाहा। ताकि बेटी उनके गिफ्ट से खुश हो सके.
महिला ने जस्ट डायल से नंबर निकाला मगर उसके हाथों ठग का नंबर लग गया। हुआ ये कि फोन पर व्यक्ति ने बताया कि गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के कुत्ते के बच्चे की कीमत 15 हजार रुपए है। ऑनलाइन डिलीवरी हेतु महिला ने उसके कहने पर पांच हजार रुपये एडवांस दिए।
फोन पर ठग ने कहा कि कुत्ते के बच्चे को क्वारंटाइन रखने और लाइसेंस के लिए एक लाख रुपए मांगे। वो लेने के बाद उसने महिला से 26 जून को कुत्ते के बच्चे को भेजने के लिए शिपिंग चार्ज के रूप में एक लाख रुपए अपने खाते में मंगा लिए। हालांकि उसने इन्हें लौटाने की बात कही थी।
इसके बाद भी उसने सुरक्षा शुल्क, शिपिंग टैक्स समेत अन्य मदों में खर्चा बताकर ठग ने महिला से दो जुलाई तक कुल 66 लाख 39 हजार 600 रुपए ऐंठ लिए। फिर उसने रुपए मांगे तो महिला को ठगी का आभास हुआ। जिसपर उसने महिला ने साइबर थाने में शिकायत कर दी। स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।