सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से विरोध चल रहा है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संदेश में साफ कर दिया है कि केंद्र इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं सके इसलिए इन कानूनों को वापस ले रहे हैं.
सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से विरोध चल रहा है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संदेश में साफ कर दिया है कि केंद्र इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं सके इसलिए इन कानूनों को वापस ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कानून वापस ले रहे हैं लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए. कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया.
उन्होंने आगे कहा- हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी
कृषि कानून वापसी पर जाने माने पत्रकार सुशांत सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए एक ऑनलाइन पोल किया और लिखा “आपके मुताबिक़ पीएम नरेन्द्र मोदी ने कृषि क़ानून वापस लेकर सही किया या गलत?”
सुशांत के इस पोल पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और 55% लोगों ने इसे गलत फैसला बताया। लेकिन कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने कुछ अलग जवाब दिया और पत्रकार के इस सवाल का मजाक बनाया। अलका लांबा ने लिखा, “आज पहली बार हो रहा होगा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को अपनों का साथ नहीं मिल रहा होगा – इस फैसले से नाक जो आज उनकी ही सबसे ज़्यादा कट्टी है 😊,
बेचार भाजपा के प्रवक्ता, गोदी मीडिया के एंकर और अंधभक्त.. हमें आप सब से कोई सहानुभूति नहीं.”
अलका लांबा के इस तंज पर पत्रकार सुशांत सिन्हा ने पलटवार करते हुए करार जवाब दिया, सुशांत ने लिखा “यही खासियत है नरेन्द्र मोदी के समर्थकों की। वो उनके साथ देशहित में होते हैं। अगर कुछ देशहित में न लगे तो उनके ख़िलाफ़ भी जा सकते हैं। आप जैसों और पिद्दी मीडिया की तरह नहीं कि एक परिवार देश भी बेच आए तो उनके चरणों में पड़े रहेंगे। सहानुभूति छोड़िए, आप तो उनके तरस के लायक़ भी नहीं।”
आपको बफ दे अलका लांबा आम आदमी पार्टी से दिल्ली में विधायक भी राह चुकी है और अभी वो कांग्रेस पार्टी में है। अलका हमेशा अपने सोशल मीडिया पर किये गए पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहती है।