IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल का खिताब दिलाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) अब टीम मैनेजमेंट के आंखों में चुभने लगे हैं. उनके लिए IPL 2021 का सीजन काफी बुरा गुजरा है. उससे कहीं ज्यादा टीम के बर्ताव से वो दुखी हैं और अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया है.

प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं वार्नर
डेविड वार्नर से इस सीजन में कप्तानी उस वक्त छिनी गई जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और उनका खराब प्रदर्शन जारी था. बाद में डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद के साथ उनका आखिरी सीजन है.

अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले हैदराबाद टीम मैनेजमेंट काफी बुरा बर्ताव कर रही है. आखिरी मैचों के दौरान वार्नर को स्टेडियम आने की अनुमति तक नहीं मिल पा रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के मैचों के दौरान डग आउट के बजाए वो टीम होटल में ही रहते हैं.

वार्नर ने शेयर किया इंस्टाग्राम स्टोरी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को हैदराबाद ने खराब फॉर्म के चलते कप्तानी से हटाने के बाद प्लेइंग-XI में भी उन्हें जगह नहीं दी. उनके जगह पर इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन राय को ओपनिंग की जिम्मेवारी दी गई. प्लेइंग-XI से बाहर करने के बाद होटल में रह कर मैच देखने को मजबूर वॉर्नर ने इसे लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया है. वॉर्नर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,

Up

‘यह मायने नहीं रखता है कि कौन आपके चेहरे पर असल है, बल्कि यह मायने रखता है कि कौन आपकी पीठ पीछे अपने असली चेहरे में रहता है.’

होटल में टीवी पर देखा था पिछला मैच
क्रिकेट फैंस इस स्टोरी को डेविड वार्नर के साथ हैदराबाद टीम मैनेजमेंज की तरफ से किए जा रहे व्यवहार से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल, हैदराबाद की टीम ने पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमें डेविड वॉर्नर डगआउट तक में भी नजर नहीं आए थे. वॉर्नर होटल रूम में रह कर टीवी पर इस मुकाबले को देखा था.

डेविड वॉर्नर ने एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह टीवी पर हैदराबाद की टीम को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, वार्नर के फैंस सोशल मीडिया पर सपोर्ट में पोस्ट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं