दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर विवाद बढ़ता हीं नजर आ रहा हैं। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आपलोग राजनीति करने आये हो लेकिन बीजेपी के नेता फ़िल्म की पोस्टर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता द कश्मीर फाइल्स के पोस्टर लगाते चल रहे है।
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक फ़ोटो ट्वीट किया जिसमे BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पोस्टर लगाते दिखाई दे रहे है। अमानतुल्लाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कीप इट उप बदतमीज लड़के’
अमानतुल्लाह खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए है। वही खुद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने खान को करारा जबाब दिया है। उन्होंने लिखा, “किसी बाटला हाउस के आतंकवादी पिल्ले की कब्र पर सिजदा करने से अच्छा है कश्मीर फाइल के पोस्टर लगाना ।” इस जबाब को अबतक 60 हजार लोगों ने लाइक किया है।
गौरतलब हो, कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फ़िल्म के समर्थकों को लग रहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केवल एक धर्म के लोगों को खुश करने लिए दिल्ली विधानसभा मे बयान दिया था। उनके उस बयान से हिन्दू धर्म के लोगों को काफी गहरी ठेस पहुंची हैं।
दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के टैक्स फ्री करने के सवाल पर कहा था की, इसे क्यों टैक्स फ्री किया जाए? टैक्स फ्री करने से तो बेहतर हैं कि इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दिया जाए। जहां यह फिल्म पूरी तरह से फ्री चलेगी व सभी लोग इसे देख भी पाएंगे। त्रासदी पर फिल्म मेकर्स मूवी बनाकर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं। साथ हीं उन्होने ये भी कहा की, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की कमाई का रुपया कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।