Home > उत्तराखण्ड > जहांगीरपुरी: भाईचारे पर प्रवचन देनेवाली मोहतरमा से जब सुदर्शन न्यूज की एंकर ने किया सवाल तो औकात दिखाने लगी

जहांगीरपुरी: भाईचारे पर प्रवचन देनेवाली मोहतरमा से जब सुदर्शन न्यूज की एंकर ने किया सवाल तो औकात दिखाने लगी

दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। जिसमें पुलिसकर्मी समेत करीब 10 लोग घायल हो गए थे। बुधवार को एमसीडी ने इलाके के अवैध कब्जों और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। हालांकि अब एमसीडी के बुलडोजर अभियान पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस का सख्तपहरा दिखाई दिया। इस दौरान कई लोगों ने विरोध भी जताया। मगर प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक नही चली। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया को कुछ लोग रोते विलखते नजर आए।

अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगोंं ने जमकर विरोध किया। विरोध करने वाले लोगों को पुलिस ने मौके से हटाया। साथ ही दोबारा हंगामा करने पर सख्तकार्रवाई की चेतावनी भी दी। कई लोगों ने टीवी कैमरे पर आकर विरोध भी जता रहे थे। उनका कहना है कि कई साल से दुकानें लगा रहे है। और कुछ लोगों ने तो खाश समुदाय को निशाना बांये जाने का आरोप भी लगाया।

इसी तरह का एक वीडियो सुदर्शन न्यूज़ के सुरेश चौहानके ने सोशल मीडिया पर शेयर किए है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखो NDTV के लिए भाईचारे का ड्रामा शूट हो रहा था पर सुदर्शन के शेरनी ने घुस कर सवाल पूंछा तो शांतिवादी मोहतरमा हमला करने लगी।”

इस वीडियो पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “आतंकी मानसिकता का पर्दाफाश कर दिया शिवानी ठाकुर ने…बिल्कुल …लिबरल सेक्युलर मीडिया का नैरेटिव चल रहा था…नकाब/हिजाब में उन्हें पहचानना मुश्किल हैं…जो वीडियो शूट करवा रहे थे…..यहां तक कि वो हमलावर महिला ने हिजाब पहन रखा था जिसने शिवानी ठाकुर पर हमला किया”