फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर कई विवाद खड़े हो रहे हैं। कुछ लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे लोगों पर भी कटाक्ष कर रहे हैं। हाल ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर कई पत्रकार भी फिल्म देखने पहुंचे थे। इन्हीं पत्रकारों की तस्वीर शेयर कर प्रशांत भूषन ने तंज कसा है।
प्रशांत भूषण एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें भाजपा नेताओं के अलावा अक्षय कुमार के साथ नविका कुमार, अमीश देवगन और सुधीर चौधरी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर तंज कसते हुए प्रशांत भूषण ने लिखा कि “पहचाना इनको? सम्राट पृथ्वीराज के वंशज अपना हक मांगने पहुंच गए!” प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर सुधीर चौधरी ने जवाब दिया है।
सुधीर चौधरी ने लिखा कि “इसके 2 जवाब हैं : 1. सम्राट पृथ्वीराज के वंशज हैं, औरंगज़ेब के तो नहीं? 2. जयचंद तब भी थे और जयचंद आज भी हैं।” पत्रकार हेमेंद्र त्रिपाठी ने लिखा कि ‘अरे ओ भाईसाहब! सम्राट पृथ्वीराज कोई नेता नहीं हैं जो आप इस प्रकार से तंज कस रहे हैं। शर्म आनी चाहिए आपको, राजनीति का स्तर आप जैसों ने ही गिराया है।’
हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रशांत भूषण पहले ये बताओं कि तुमने जुर्माने के एक रूपये जमा कर दिया या नहीं।’ राना चहल ने लिखा कि ‘इनको हिंदू होने पर गर्व है और हिन्दू होने के नाते सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म को प्रमोट कर रहे है। किसी आंतकवादी की फांसी रोकने के लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा तो नहीं खुलवा रहे।’ गुलशन सिंह ने लिखा कि ‘और इस तस्वीर को देखकर जयचंद के वंशज को दर्द हो रहा है, इसलिए ट्वीट कर रहे हैं।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘आप तो ये सब करके रिटायर हो गए, दुख तो इसी बात का है।’ मनोहर सिंह ने जयचंद कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘सुधीर जी महाराज जयचंद जी के बारे में आप गलत बोल रहे हो। आपको उनके बारे में पढ़ना चाहिए, उम्मीद करते हैं कि इनके बारे अपने दर्शकों को भी बताएंगे, जिससे एक धर्मपरायण राजा पर लगा झूठा कलंक हटे!’
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हो गई है। इस फिल्म को देखने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे कैबिनेट के साथ थियेटर जा चुके हैं। रिलीज होने के बाद दो दिन में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 23.00 करोड़ हो गया है।