Wednesday, March 5, 2025
Home > उत्तराखण्ड > चमोली एवलॉन्च: सेना के ये बड़े अफसर पहुंच रहे माणा, रेस्क्यू पर पूरे देश की नजर, CM ने किया हवाई निरीक्षण

चमोली एवलॉन्च: सेना के ये बड़े अफसर पहुंच रहे माणा, रेस्क्यू पर पूरे देश की नजर, CM ने किया हवाई निरीक्षण

चमोली: उत्तराखंड में बदरीनाथ के पास माणा में आए एवलॉन्च के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इस तरह अब तक कुल ग्लेशियर के मलबे में दबे 47 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इनमें से 6 लोगों के चमोली जिले के ज्योतिर्मठ सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. 42 लोग माणा सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं.

उत्तराखंड के पुष्कर सिंह सीएम धामी ज्योतिर्मठ पहुंच चुके हैं. उन्होंने एवलॉन्च स्थल और रेस्क्यू ऑपरेशन का हवाई निरीक्षण किया है. अब सेना के बड़े अधिकारी भी ज्योतिर्मठ और माणा पहुंचने वाले हैं.

सेना के अफसर पहुंच रहे माणा: दरअसल शुक्रवार को बदरीनाथ के पास माणा में आए एवलॉन्च में BRO यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेश के लिए सड़क बनाने का काम कर रहे 55 मजदूर दब गए गए थे. इतनी बड़ी घटना होने पर तुरंत सेना को राहत और बचाव कार्य के लिए उतारा गया. भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा संभाला. शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त होने तक सेना के इन जवानों ने अपनी जान पर खेलकर 33 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया था. आज सुबह 14 लोगों का रेस्क्यू किया है.

पीएम मोदी ले रहे हर अपडेट: पीएम मोदी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. इसी के साथ सेना के अफसर भी ‘ऑन द टोज’ हैं. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड, लेo जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी उत्तर भारत एरिया और DGBR, माणा पहुंचने वाले हैं. सूचना ये है कि मौसम के अनुकूल रहने पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड, मीडिया को ऑन साइट ब्रीफ करेंगे.