Wednesday, April 16, 2025
Home > राजनीति > तेजस्वी यादव का झूठा दलित प्रेम उजागर, हाथरस पर कर दी बड़ी गलती।

तेजस्वी यादव का झूठा दलित प्रेम उजागर, हाथरस पर कर दी बड़ी गलती।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्णिया में महादलित नेता की हत्या मामले में उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले दिन का है। इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि इन नेताओं के लिए दलित सिर्फ एक वोट बैंक हैं। वहीं, बगल में बैठे कांग्रेस नेताओं को हाथरस कांड की जानकारी भी नहीं थी।

तेजस्वी और कांग्रेस नेता अविनाश पांडे के बातचीत का एक वीडियो वायरल है। जिसमें तेजस्वी के दलित प्रेम की कलई खुल गई है। वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी पर जेडीयू ने जोरदार हमला किया है। साथ ही जेडीयू लोगों के सामने इस वीडियो को पेश कर तेजस्वी की सच्चाई बता रही है।

दरअसल, वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता अविनाश पांडे से कह रहे हैं कि एक शुरू में जो रेप कांड हुआ है अभी, उसके लिए दो मिनट का एक मौन रख लेते हैं। एक संदेश दलित में जाएगा। इस पर अविनाश पांडे से पूछते हैं कि कहां पर हुआ है। तेजस्वी कहते हैं कि यूपी में जो अभी हुआ है… तब अविनाश पांडे कहते हैं कि प्रियंका जी जो गईं। बातचीत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस की घटना पर सियासी कोहराम मचाए हुए हैं। लेकिन उनके बड़े नेता को घटना की जानकारी तक नहीं है। वहीं, तेजस्वी दलितों के वोट के लिए मौन रखने का दिखावा कर रहे हैं। अपने प्रवक्ता मनोज झा को वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि दलित के लिए जरूर बोलिएगा। वहीं, इस मसले पर आरजेडी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

तेजस्वी के वायरल वीडियो पर जेडीयू ने तीखा हमला किया है। जेडीयू ने कहा है कि दलित की बेटी के नाम पर प्रपंच करने वालों की संवेदना कब की मर चुकी है। दलित युवा शक्ति की हत्या हुई है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने तेजस्वी पर टिकट के लिए 50 लाख रुपये मांगने का इल्जाम लगाया था, जान पर भी खतरा बताया था। राजद के युवराज को जवाब देना पड़ेगा।

Source: Navbharat Times