मुख्यमंत्री बनने से पूर्व भगवंत मान लोकसभा में पार्टी के एकमात्र सांसद थे. इस साल की शुरुआत में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई AAP के लिए यह पहली बड़ी परीक्षा मानी जा रही थी. इस सीट पर सिरोमनि अकाली दल ने जीत दर्ज की है।
संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा सामने आ गया है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी को लोकसभा सदन में शून्य कर दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को हराया है.
कल तक आम आदमी पार्टी संगरूर में अपनी जीत सुनिश्चित मान कर चल रही थी. यह एक ऐसी सीट थी जो भगवंत मान 2019 के लोकसभा चुनावों में तब भी नहीं हारे थे, जब आम आदमी पार्टी सबसे कमजोर थी. भगवंत मान ने 2019 में 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से संगरूर में जीत हासिल की थी. AAP ने संगरूर लोकसभा सीट के सभी 9 क्षेत्रों में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
इसके अलावा यूपी के रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 42 हजार वोटों से हराया। वहीं, आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं। निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव से 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।