आज बुधवार को नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया जिसमें 43 नेताओं ने शपथ ली। 15 नेताओं को कैबिनेट मंत्री और 28 नेताओं को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसमें कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया और गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी समेत कई मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति दी गई है।
वहीं 12 दिग्गज मंत्रियों ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा भी दिया है। इसी मुद्दे पर बोलते हुए एक डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
न्यूज़ 18 इंडिया के डिबेट शो, ‘आर पार’ में बोलते हुए अलका लांबा ने शो के एंकर अमिश देवगन से कहा, ‘ट्विटर पर आप जाएंगे तो देखेंगे कि लोगों के बीच ये बात बहुत ट्रेंड कर रहा है कि इंजन में खराबी हो तो डिब्बे नहीं बदले जाते। यहां खराबी इंजन में है, डिब्बे जितने चाहे बदल लीजिए, वो गति नहीं पकड़ पाएगा।’
डिबेट शो में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अलका लांबा की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ‘यही बात तो हम कांग्रेस को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब इंजन में खराबी हो तो डिब्बे नहीं बदले जाते।’
अलका लांबा ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘ये कप्तान की जिम्मेदारी होती है, पूरी टीम की। अपना कप्तान, अपनी विफलताओं का ठीकरा अपनी टीम के सिर मढ़कर एक नई टीम लेकर आ रहा है, उससे कुछ होने नहीं वाला। मैं आपको याद दिला दूं, जब नारायण राणे ने शपथ ली न 2019 में, अमित शाह जी उन्हें जाकर कह आए थे कि आपने ऊपर 100 करोड़ संपत्ति के भ्रष्टाचार के आरोप हैं, आप जेल जाएंगे।’
Input: Jansatta