New Delhi: हाल ही में सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो अपलोड किया है, जहां वह मीडिया के एक वर्ग को खरी-खोटी सुना रहे हैं। सोनू निगम ने अपने वीडियो में कहा कि सुबह उठकर उन्होंने एक आर्टिकल पड़ा, जिसमें लिखा था कि सोनू निगम अपने बेटे को इस देश में सिंगर नहीं बनाना चाहते हैं। खबर में चुन-चुन कर ट्रोलर के कमेंट भी दिए गए हैं।

अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर मशहूर गायक सोनू निगम ने सवाल खड़ा किया था, जिसके बाद से वो हमेशा वामपंथी और लिबरल मीडिया गैंग के निशाने पर रहे हैं। मौका मिलते ही यह गैंग सोनू निगम के पीछे पड़ जाता है। हाल ही में इस गैंग ने बेटे को गायक नहीं बनाने के सोनू निगम के बयान को तूल देने की कोशिश की, जिससे नाराज सोनू निगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर ट्रिब्यून और सीएनएन लोकमत पर तीखा हमला किया।

वीडियो में सोनू निगम ने एक लेख का जिक्र किया है, जिसमें लिखा गया है कि सोनू निगम अपने बच्चे को भारत में गायक बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं। इसके बाद सोनू ने कहा कि लेख में उनके विचारों पर की गई ‘ट्रोल टिप्पणियों’ का उल्लेख था। उन्होंने वीडियो में लेख प्रकाशित करने वाले मीडिया समूह के संबंध में कहा, “यह वीडियो उन दल्लों के लिए है।” फिर उन्होंने ट्रिब्यून के संपादक को संबोधित करते हुए कहा, “तू सोता कैसे है दल्ले?”

अपनी आलोचना को और धार देते हुए सोनू निगम ने कहा कि मीडिया इतना लेफ्टिस्ट हो चुका है कि उन्हें अपने राईट (दाहिने) हाथ से नफ़रत हो चुकी है। और तो और वह अपनी दाईं आँख की पलकें तक नहीं झपकाते हैं। मीडिया को ऐसा भ्रम ही चुका है कि हर इंसान जो उनके राईट साइड खड़ा है वह पक्का ‘राईट विंग’ का है।

सोनू निगम ने आगे कहा, “मैं जो हूँ वह तुम कभी नहीं हो सकते हो, मैं एक सच्चा भारतीय हूँ। मैं केंद्रित व्यक्ति हूँ न लेफ्ट और न ही राईट और बतौर पत्रकार तुम्हें भी कुछ ऐसा ही देखना और समझना चाहिए था।” ट्रिब्यून के संपादक को एक बार फिर दल्ला कहते हुए सोनू निगम ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में भाई भतीजावाद (नेपोटिज्म) पर छिड़ी बहस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।