पटना: पुष्पम प्रिया चौधरी, बिहार की राजनीति में मार्च 2020 में अचानक इस नाम ने तब दस्तक दी थी जब प्रदेश के अखबारों के पहले पन्ने पर प्लूरल्स (Plurals) नाम की नई राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन के साथ एक युवती की तस्वीर छपी जिसने बिहार में बदलाव लाने का दावा किया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया। आपको बता दे पुष्पम प्रिया चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं।
बिहार की सड़कों पर प्लूरल्स पार्टी की होर्डिंग्स लगी तो सभी पूछने लगे कि यह युवती है कौन, जो प्रदेश में पहले से स्थापित नेताओं और पार्टियों को चैलेंज कर रही है। सवाल का जवाब भी लोगों को तुरंत मिल गया कि पुष्पम प्रिया चौधरी जनता दल यूनाइटेड नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं और लंदन से पढ़कर बिहार को बेहतर बनाने का दावा करते हुए राजनीति में उतरी है।
सीएम कैंडिडेट बनकर बिहार के गाँव गाँव में चुनाव प्रचार कर रही पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने अब बिहार में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गढ़ यानी उनके गृह जिले नालंदा पर धावा बोला है. रविवार को नालंदा पहुंची पुष्पम ने वहां के लोगों से बात की। गौरतलब है कि राजनीति में पुष्पम प्रिया पिछले दो महीने से सुर्खियों में बनी हुई है। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करने के लिए प्लुरल्स पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है।
इस कड़ी में पुष्पम प्रिया चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में ही तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां वो कई गांवों में घूम घूमकर जनसंपर्क अभियान कर लोगों से समर्थन देने की बात कह रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को वो रहुई प्रखंड के मोरा गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने जनसंपर्क अभियान कर सरकार की खामियों को गिनवाया।
पुष्पम प्रिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे बिहार के कल-कारखाने और छोटे बड़े सभी उद्योग धंधे खत्म हो गये हैं या यूं कहें तो पटना के एक अणे मार्ग में जाकर सारी चीजें समाप्त हो गई हैं, जिसके कारण आज बिहार में बेरोजगारों का अंबार लग गया है और यहां के युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्हें कोई रोजगार उपलब्ध भी नहीं कराया जा रहा और ना ही उन्हें कोई उद्योग धंधे लगाकर रोजगार दिया जा रहा है।
काले कपड़ों में रहने का राज भी खोला
पुष्पम प्रिया चौधरी अपने ब्लैक ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वो एक ही कलर के ड्रेस को क्यों पहनती हैं। यहां तक कि कोरोना काल में उनका मॉस्क भी ब्लैक है। नालंदा में पुष्पम ने वहां अपने राजनीतिक विजन के साथ सिर से पांव तक काले कपड़ों में रहने का राज भी खोला। ड्रेस को लेकर पुष्पम ने कहा कि अगर हम ब्लैक ड्रेस पहनते हैं तो सीएम नीतीश कुमार क्यों उजला ड्रेस पहनते हैं? संविधान में कोई ड्रेस कोड नहीं होता है। अगर हमारी पार्टी जीत कर आती है तो हम दूसरे राज्यों की तरह इस राज्य को भी विकसित और समृद्ध बिहार बनाएंगे।