Home > उत्तराखण्ड > बंगाल में किशनगंज SHO की पीट पीटकर हत्या के मामले में फिरोज, अबुजार और सहीनूर खातून गिरफ्तार

बंगाल में किशनगंज SHO की पीट पीटकर हत्या के मामले में फिरोज, अबुजार और सहीनूर खातून गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में किशनगंज के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि थानेदार बंगाल में एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे लेकिन तभी वहां अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर मार डाला। मामला बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पंथापाड़ा गांव का है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे के आसपास की ये घटना है।

किशनगंज एसएचओ की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एसएचओ हत्या मामले में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं, घटना में शामिल 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मुख्य अभियुक्त फिरोज आलम (पिता- इनामुल हक), अबुजार आलम (पिता- इनामुल हक) और सहीनुर खातुन (पति- इनामुल हक) शामिल हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशनगंज सदर के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सदर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना की जांच के क्रम में एक आरोपी को पकड़ने ढेकसारा के पास एक गांव पहुंचे हुए थे। यहां के लोगों ने चोरी के आरोपी का घर पश्चिम बंगाल के पांतापाड़ा बता दिया।

इसके बाद पुलिस की टीम जैसे ही उस गांव में पहुंची, लोगों ने उन्हें घेर लिया। आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। इतने में पुलिस टीम भी खुद को बचाने में जुट गई. लोगों के हमले में मौके पर ही थाना प्रभारी की मौत हो गई। पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।