Home > उत्तराखण्ड > गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर बोले- वीकेंड कर्फ्यू से नहीं टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन, लंबे लॉकडाउन की जरुरत

गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर बोले- वीकेंड कर्फ्यू से नहीं टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन, लंबे लॉकडाउन की जरुरत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या और मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जहां एक तरफ लोगों को हॉस्पिटल में बेड नही मिल रहे है तो वही दूसरी तरफ श्मशान घाटों पर कोरोना से हो रही मौतों के बाद लाशों को जलाने के लिये परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी हालात बद से बदतर हो रहे हैं। यहां शुक्रवार शाम से वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हुई है।

देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने वीकेंड कर्फ्यू को नाकाफी करार दिया है और सम्पूर्ण लॉकडाउन की आशंका जताई जा रही है। ज्ञात हो पिछले कुछ दिनों से रोजाना 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो रहे है। इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर श्याम अग्रवाल ने कहा है कि वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी। देश में लंबे लॉकडाउन की ज़रूरत है।

डॉ. श्याम अग्रवाल का कहना है कि “4-5 दिन पहले कोरोना के मामले लगभग 1 लाख आ रहे थे और 5 दिनों में मामले दोगुने हो गए हैं। पहले 300-400 मृत्यु हो रही थी और अब लगभग 1400 मरीजों की मृत्यु हो रही है। वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी। लंबे लॉकडाउन की ज़रूरत है”

ऐसे में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यो ने वीकेंड लॉकडाउन का रुख किया है। दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें कई तरह की पाबंदियों को लगाया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का फैसला किया गया है। एमपी के कई शहरों में लॉकडाउन जारी है। लेकिन कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे। जिसको देखते हुए अब देश में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना जताई जा रही है।