देश में कोरोना की दूसरी लहर और रोजाना ढ़ाई लाख से भी ज्‍यादा आ रहे कोविड संक्रमित मरीजों के बाद इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा जगत के विशेषज्ञ कोरोना को लेकर लगातार रिसर्च कर रहे हैं और इससे बचाव के उपाय ढूंढ रहे हैं. इसी क्रम में अब स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की ओर से लोगों से डबल मास्‍क लगाने की अपील की जा रही है जो चौंकाने वाली है।

दिल्‍ली स्थित ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्र ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में बताया कि वे पिछले साल से ही लोगों से खासतौर पर उन लोगों से जो सीधे लोगों के संपर्क में आ रहे हैं फिर वे चाहे कोविड पेशेंट हों या आम लोग हों, से डबल मास्‍क लगाने की अपील कर रहे हैं. अब चूंकि अध्‍ययन में भी डबल मास्‍क लगाने के फायदे सामने आए हैं इसलिए अब एक साथ दो मास्‍क लगाने के लिए लोगों से कहा जा रहा है।

डॉ. मिश्र बताते हैं कि दो सर्जिकल मास्‍क अगर एक साथ पहने जाएं तो उससे 96 फीसदी तक कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. दो मास्‍क पहनना उस स्थिति में भी लाभकारी है जबकि आप पर्याप्‍त सोशल डिस्‍टेंसिंग नहीं रख पा रहे हैं. अगर छह गज की दूरी का ध्‍यान रखा जा रहा है तो एक मास्‍क भी बचाव कर सकता है. वे सभी चिकित्‍सा क्षेत्र से जुड़े लोग जो छह गज की दूरी का पालन नहीं कर पा रहे या वे लोग जो रोजाना लोगों से दो चार हो रहे हैं उन्‍हें दो मास्‍क एक साथ लगाने चाहिए।

कोरोना की ये दूसरी लहर बहुत खतरनाक साबित हो रही है, पिछले 24 घंटे में पहली बार एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा केस आए है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1500 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए है और 1,501 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है. कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, इतने तेजी से की पिछले एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 3.05 से 13.54% हो गई है।