Thursday, April 10, 2025
Home > उत्तराखण्ड > पुष्पम प्रिया चौधरी का Tweet: मेरे वोट चोरी किये, दीपक कण्डवाल ने दिया मजेदार जवाब !

पुष्पम प्रिया चौधरी का Tweet: मेरे वोट चोरी किये, दीपक कण्डवाल ने दिया मजेदार जवाब !

बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Election) की 243 सीटों पर तीन चरणों में हुई वोटिंग के बाद मतगणना जारी है और रुझानों में एनडीए (NDA) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित करके चुनावी मैदान में उतरीं पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya) को चुनाव में तगड़ा झटका लगा है और वह दोनों सीटों पर बुरी तरह पिछड़ रही हैं.

इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर ईवीएम हैक का आरोप लगाया है. रुझानों में पिछड़ने के बाद प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पण प्रिया (Pushpam Priya) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और बिहार चुनाव में EVM हैक होने का राग भी छेड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्लूरल्स पार्टी के वोट एनडीए को ट्रांसफर कर दिए गए हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ वाइज डाटा के आधार पर प्लूरल्स के वोट चोरी हुए हैं.’

प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पण प्रिया (Pushpam Priya) के इस ट्वीट पर अपने व्यंग ट्वीट करने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट दीपक कण्डवाल ने मज़ाकिया जवाब दिया। दीपक ने जवाब देते हुवे लिखा कि : मैडम आपके कौन से वोट चुरा दिए? आपके 2-4 वोट चुरा कर किसी को क्या हासिल होगा? सच तो ये है कि आपके साथ राजनीति के नाम पर प्रेंक हुआ है। कल कैमरे के सामने हाथ हिला दीजिएगा। उनका ये जवाब यूज़र्स को काफी पसंद आरहा है ,