UP Election: कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद और उनके समर्थक विधायक मसूद अख्तर ने 12 जनवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और उनकी पार्टी में शामिल होने का एलान किया था. लेकिन दोनों में से किसी को भी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है. इमरान 2017 के चुनाव में सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से लड़ते हुए बीजेपी के धर्म सिंह सैनी से हार गए थे. सैनी अब सपा में आ गए हैं और अखिलेश ने उन्हें टिकट देने का फैसला किया है.
सहारनपुर देहात से समाजवादी पार्टी ने आशु मलिक को और बेहट से उमर अली को टिकट देने का मन बनाया है, जबकि इमरान इस बार खुद बेहट से चुनाव लड़ना चाहते थे. अब सपा से मिली बेरुखी से इमरान मसूद का कैंप परेशान है और बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में है. बता दें कि इमरान मसूद को कांग्रेस का कद्दावर नेता माना जाता था, पश्चिमी यूपी में उनका काफी वर्चस्व माना जाता है.
कांग्रेस नेता इमरान मसूद के सपा में जाने से सहारनपुर जिले में कांग्रेस की पकड़ कमजोर हो गई है. पश्चिम इमरान मसूद ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां पर बेहट और देहात विधानसभा सीट पर जीत दिलाई थी. यह हाल तब था जब यूपी में कांग्रेस ने केवल 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें से दो सीटें सहारनपुर की थी.
उधर, धर्म सिंह सैनी की बात करें तो वह नकुड़ विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं. वह सूबे की योगी सरकार में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. डॉ. धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. धर्म सिंह सैनी ने लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा ज्वाइन की.