Saturday, April 12, 2025
Home > उत्तराखण्ड > शेहला रशीद ने कंगना को कहा था Idiot, अब कंगना ने यूं दिया करारा और मजेदार जवाब..

शेहला रशीद ने कंगना को कहा था Idiot, अब कंगना ने यूं दिया करारा और मजेदार जवाब..

जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद (Shehla Rashid) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. दरअसल शेहला के पिता ने बेटी पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगया है. जिसके बाद देश भर में शेहला को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है. कंगना (Kangana Ranaut) ने शेहला के पिता का वीडियो ट्वीट करते हुए तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे पैदाइशी मूर्ख हैं.

कंगना के बोल
कंगना (Kangana Ranaut) ने शेहला के पिता का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा. मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी,आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की जिंदगी जीनी है या मूर्खता की?……मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं.’

शेहला ने कहा था कंगना को इडियट
बता दें, कुछ दिनों पहले शेहला (Shehla Rashid) ने कंगना (Kangana Ranaut) को लेकर ट्वीट किया था. शेहला ने कहा था, ‘किसानों का अत्महत्या करना चुनावी मुद्दा नहीं है. ये आपको Z सिक्योरिटी या पद्म भूषण नहीं दिलाएगा. इडियट.’ लगता है कंगना ने आज इसी बात का जवाब दिया है.

https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1308203227054301184?s=20

बता दें, जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद (Shehla Rashid) के पिता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शेहला के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने सोमवार को जम्मू में पुलिस महानिदेशक को भेजे शिकायत पत्र की प्रति दिखाई. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शेहला आईएएस के टॉपर रहे शाह फैसल के साथ मिलकर कश्मीर में हुर्रियत जैसी नई तंजीम खड़ी करना चाहती थी.