Home > उत्तराखण्ड > कोरोना: मदद के लिए केजरीवाल ने PM को लिखी चिठ्ठी, कंगना रनौत ने कहा- रायता फैलाकर आई मोदी की याद

कोरोना: मदद के लिए केजरीवाल ने PM को लिखी चिठ्ठी, कंगना रनौत ने कहा- रायता फैलाकर आई मोदी की याद

राजधानी दिल्ली में कोरोना अब हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने लगा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 25462 नए मामले सामने आए. यानी हर घंटे एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले. एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी तरह बीते 24 घंटे में 161 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई.

इसी बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखी है। इसमें उन्होंनें बताया है कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है। बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है। हम अपने स्तर से सभी प्रयास कर रहे हैं। हमें आपकी मदद की जरूरत है।

अरविंद केजरीवाल की इस चिट्ठी पर कंगना रनौत ने उन पर निशाना साधते हुए लिखा, “In short बचाओ बचाओ बचाओ…. मोदी जी बचाओ…. हमने जितना रायता फैलाना था फैला दिया है…. अब आप इसे साफ़ करो… ये रहा रायता और ये आपकी दिल्ली, सम्भालो । ha ha घुमा फ़ीरा की बोलने से सिर्फ़ बात बदल सकती है उसका मतलब नहीं अरविंद केजरीवाल”

इससे पहले आज दोपहर कोरोना से बिगड़ते हालातों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि, पिछले 24 घंटे में 24 हजार केस आए थे और उससे पिछले 24 घंटे में साढ़े 19 हजार केस आए थे। इससे पता चल रहा है कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. उससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30% हो गया। जबकि इससे 24 घंटे पहले तक ये 24% था। दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए जो बेड रिजर्व हैं, वो काफी तेजी से खत्म होते जा रहे हैं।आईसीयू बेड्स की काफी कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में मिलाकर 100 से भी कम आईसीयू बेड्स बचे हैं।