बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को एक ट्वीट के लिए कानूनी नोटिस मिलने के बाद, उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। उनके ऊपर “देश में लगातार नफरत और असामंजस्य फैलाने, और देश को चरमपंथी ट्वीट्स के साथ बांटने का प्रयास करने” का आरोप लगाया गया है।
मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने गुरुवार को ये याचिका दायर की है। साथ ही उन्होंने मामले में ट्विटर इंक को भी पार्टी प्रतिवादी के रूप में जोड़ा है और कहा है कि ‘जब उन्होंने कंगना के ट्वीट के खिलाफ शिकायत की थी, तो वे कार्रवाई करने में विफल रहे।’
उन्होंने अपनी याचिका में लिखा कि ‘कंगना काफी समय से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के खिलाफ ट्वीट करती आई है जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है।’
कंगना ने दी ये प्रतिक्रिया:- कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ट्विटर इकलौता मंच नहीं है, एक चुटकी में हजारों कैमरे उनके एक बयान के लिए हाजिर हो जाएंगे।’
उनके मुताबिक, “हा हा हा मैं अखंड भारत के बारे में लगातार बात कर रही हूं, हर रोज टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं और मुझ पर देश को विभाजित करने का आरोप लगा है। वाह !!! क्या बात है, वैसे भी ट्विटर मेरे लिए इकलौता मंच नहीं है, एक चुटकी में हजारों कैमरे मेरे एक बयान के लिए हाजिर हो जाएंगे।”