बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साढ़े तीन महीने बाद अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर फिर नया मोड़ आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर एम्स की फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम ने सीबीआइ को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, एम्स ने अपनी इस रिपोर्ट में सुशांत की हत्या से इनकार किया है और मौत होने का कारण अत्महत्या बताया है।

AIIMS/एम्स के रिपोर्ट के बाद से ही सोशल पर भी बहस जारी है। इस फैसले पर मशहूर पत्रकार अजित अंजुम ने अर्नब गोस्वामी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “स्टूडियो में ‘कंगारु कोर्ट’ सजाकर फैसले सुनाने वाले ‘गो-स्वामी’ जी ने साढे तीन महीने से सुशांत के नाम पर जो नंगा नाच किया है , उसे याद रखा जाएगा. #AIIMS की रिपोर्ट ने उन जैसे तमाम एकंर्स और रिपोर्टर्स के मुंह पर कालिख पोत दी है . जिन्हें शर्म आए वो चुल्लू भर पानी तलाशें”

अजीत अंजुम के इस ट्वीट पर सुशांत को न्याय दिलाने के पक्षधर रहे कविराज कुमार विश्वास ने तंज कसने वाले लहजे में जबाब दिया। कुमार विश्वास ने लिखा, “ग पर मात्रा उपर चढ़ा दी?? इतने बड़े पत्रकार हो अजीत जी, कम से कम वर्तनी तो सही लिखते?! हुँहं….हद्द हैं इन लिबरलों की “

कुमार विश्वास के उस तंज पर अजीत ने उन्हें जबाब दिया और कहा- “थोड़ा काम आप भी कर दीजिए कविराज ..मात्राओं की जिम्मेदारी आप उठा लीजिए इस बार कुमार विश्वास।”

कुमार विश्वास ने भी एक बार फिर अजीत अंजुम को जबाब दिया और बोले- “अब हम भी क्या-क्या उठाएँ अजीत जी ? जिस-जिस को उठाया वो-वो ही गिरा हुआ निकला? ! इस दौर में तो आप बस खुद ही उठे रहें यह भी बड़ी साधना है ! वही कर रए हैं”