पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के टीटागढ़ में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रविवार रात 4 बाइक पर 8 हमलावर आए और बीजेपी नेता मनीष शुक्ला पर करीब 20 राउंड फायरिंग की। कई गोलियां बीजेपी नेता के सीने में लगीं। इस हमले के फौरन बाद जख्मी नेता को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मनीष के दो सहयोगी बीजेपी कार्यकर्ता भी उन्हें बचाने के चक्कर में घायल हो गए।
मनीष शुक्ला बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय सांसद अर्जुन सिंह के करीबी थे। और दो साल पहले उनके साथ ही बीजेपी में शामिल हो गए थे। पहले दोनों टीएमसी में थे। इस वारदात के बाद बीजेपी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर प्रदेश इकाई ने सोमवार को 12 घंटे के लिये बैरकपुर बंद कराया।
कुमार विश्वास ने बंगाल में हुये बीजेपी नेता की हत्या वरोध जताया और ममता बनर्जी पर निशा साधा, उन्होंन गृह मंत्रालय और ममता सरकार से सवाल करते हुए लिखा, “क्या बंगाल,संविधान से बाहर हो गया है ?
और दीदी,आप तो वामपंथियों की सत्तारूढ़-क्रूरता और अराजकता झेलकर मुख्यमंत्री बनीं थीं? फिर दूसरी राजनैतिक वैचारिकी के प्रति इतनी असहिष्णुता कैसे ? इतिहास से नहीं तो भविष्य से तो डरो दीदी। वह किसी सत्ताधीश का नहीं।”
गौरतलब हो बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ममता राज में थाने के सामने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ममता की पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने सांसद अर्जुन सिंह की जान को भी खतरा बताया।