कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रगे है वैसे वैसे सत्ताधारी पार्टी TMC और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर अनूठा अंदाज में विरोध जताया। सीएम अपने गले में महंगाई का पोस्टर लगाकर स्कूटी से सचिवालय पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल और गैस (LPG) की कीमतें बढ़ने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। ममता की इस रैली में सचिवालय स्टाफ भी दिखा। इस दौरान उन्होंने कहा गैस की बढ़ी कीमत वापस करो, नहीं तो वापस जाओ।
ममता बनर्जी ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा, हम ईंधन की कीमतों में वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। मोदी सरकार केवल झूठे वादे करती है। केंद्र सरकार ने ईंधन की कीमत को कम करने के लिए कुछ नहीं किया। सिलेंडर (LPG) की कीमतों में इजाफा हो रहा है. गावों में केरोसीन नहीं मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम थीं फिर भी सरकार पूरा दाम वसूल रही थी। केरोसिन सब्सिडी को भी मोदी सरकार ने बजट में खत्म कर दिया है।
रैली के दौरान रास्ते में ‘दीदी’ से स्कूटी नहीं संभली और वे गिरते-गिरते बचीं। सुरक्षाकर्मीयों ने उन्हें सही मौके पर संभाला और गिरने से बचा लिया। संभलते ही वो सचिवालय की ओर निकल पड़ीं।
गौरतलब हो ममता बनर्जी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘सबसे बड़ा दंगाबाज’ करार देते हुए कहा कि उनका हाल बहुत बुरा होगा। ममता बनर्जी ने मोटेरा स्टेडियम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर करने पर भी तंज कसा। इस दौरान वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान की लाइन पर चलती नजर आईं। ममता ने कहा, ‘ ये तो हम दो और हमारा दो जैसा मामला है।’