पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार देर शाम से बम से हमला हुआ। हमले में मंत्री समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, हुसैन कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी समय उन पर बम से हमला किया गया। मंत्री और दो अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने राज्य सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला किया। इस हमले में जाकिर हुसैन समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया।

दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला किसने किया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान पीछे अचानक से एक धमाका होता है। धमाके के बाद मौके पर चीख-पुकार मच जाती है। वीडियो से ऐसा लगता है कि मंत्री को काफी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें फिलहाल, अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राज्य में गहमागहमी बनी हुई है। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेताओं ने प्रदेश का दौरा किया था। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी बीते दिनों पथराव की घटना सामने आई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले बीजेपी नेता बाबू मास्टर की गाड़ी पर भी अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद वह घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।