हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बने हुए है. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर दीपक चौरसिया का एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें उन्हें लड़खड़ाती आवाज में एंकरिंग करते हुए देखा गया. इस वीडियो के चलते एंकर दीपक चौरसिया लगातार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बने हुए है.
सोशल मीडिया यूजर उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे है. सोशल मीडिया पर यूजर उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर मजे लेते नजर आ रहे है. कई यूजर ने दीपक पर मजेदार जोक्स और मीम्स भी शेयर कर रहे है जो खूब वायरल हो रहे है. ये मीम्स देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेंगी.
शरा’बीएंकरदीपक_चौरसिया हुआ ट्रेंड
वहीं ट्वीटर पर बुधवार सुबह से ही #शरा’बीएंकरदीपक_चौरसिया ट्रेंड कर रहा है और इस पर अब तक हजार से अधिक ट्वीट हो चुके है.
बता दें कि हाल ही में दीपक चौरसिया ने अपने वायरल वीडियो को लेकर चुप्पी तो’ड़ी थी. उन्होंने ट्वीटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके लाइव शो के दौरान लड़खड़ाती जुबान में एंकरिंग करने पर सफाई दी थी.
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि उन्हें घुटने में काफी दर्द था इसलिए उन्होंने पेनकिलर ली थी. लेकिन पेनकिलर के ओवरडोज के चलते उन्हें दिक्कत हुई. वहीं चौरसिया की सफाई पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. वहीं कुछ लोग उन्हें एक बार फिर से ट्रोल करने लगे.
इसी बीच आज सुबह से ही हैशटैग #शराबीएंकरदीपक_चौरसिया ट्रेंड ने देखने को मिला. जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे है और खूब मीम्स बनाए जा रहे है. सोशल मीडिया यूजर्स एंकर को देश की पत्रकारिता पर बोझ तक बता रहे है.
एंकर दीपक चौरसिया के वीडियो वीडियो में दिख रहा है कि एंकर न्यूज़ नेशन पर एक लाइव शो कर रहे है. शो के दौरान वो देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
इस बीच चौरसिया ठीक से शब्द नहीं बोल पा रहे है, उनकी जुबान लड़खड़ा रही है. इतना ही नहीं वो दिवंगत जनरल का नाम भी गलत बोल देते है तो कई जगह वो जनरल को जर्नलिस्ट कहते हुए सुनाई दे रहे है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एंकर को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद एंकर ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वीडियो को देखकर जैसा आप सभी समझ रहे है, वैसे कुछ नहीं है. वो पूरा सच नहीं है.
उन्होंने कहा कि सच यह है कि मैं शादी में गया था और बारात में अधिक डांस करने के चलते मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द करने लगी थी. मैं इस मसले पर होने वाले शो को छोड़ना नहीं चाहता था. इसलिए मैंने पेन किलर खा ली थी इसलिए उसके ओवरडोज से मेरी परेशानी कम होने की जगह बढ़ गई.