Home > उत्तराखण्ड > पायल घोष का पुराना ट्वीट वायरल ‘यहा कोई रेप नही करता सब चांस मारते है, लोग बोले- डिलीट करना भूल गई..

पायल घोष का पुराना ट्वीट वायरल ‘यहा कोई रेप नही करता सब चांस मारते है, लोग बोले- डिलीट करना भूल गई..

पायल घोष ने हाल ही में एक तेलगु चैनल को दिये साक्षात्कार में मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फिर उन्होंने अपने साक्षात्कार का वीडियो ट्वीट कर कहा था कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की। पायल के बयान के बाद उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स पायल के इस ट्वीट को शेयर कर रहे हैं।

पायल का जो ट्वीट वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘यहां कोई रेप नहीं करता। वह चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो वहां से चले जाएं, इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं।’ देखिये वो वायरल हो रहा ट्वीट।

https://twitter.com/Nadeem_gaur92/status/1307547119180447745?s=09

ABN तेलुगु को दिए इंटरव्यू में पायल घोष ने कहा की वो अनुराग से मिलने गई थी फिर अनुराग ने उनसे अलग कमरे में चलने को कहा और कमरे में अपनी जीप खोलने लगे। अनुराग ने कहा की इंडस्ट्री में उनकी बहुत इज्जत है और हर कोई उनसे काम मांगने आता है। अगर तुम यह सब करोगी तो तुम्हारे भविष्य के लिए अच्छा होगा और इंडस्ट्री में हर लड़की आगे बढ़ने के लिए ये सब करते है। तब मैंने कहा की मै इनसब के लिए अभी तैयार नहीं हूँ।

पायल ने ये भी बताया की ये घटना 2014-15 की है। मैंने कई बार कोशिश की यह सब बताने की तब मेरे दोस्तों ने मुझे ये कहकर रोक लिया की ये बहुत खतरनाक लोग है मेरे ऊपर एसिड अटैक भी करा सकते है।