Home > उत्तराखण्ड > PM मोदी के फोन कॉल पर टिप्पणी को लेकर आंध्र के CM की नसीहत- हेमंत सोरेन, मैं आपका सम्मान करता हूं लेकिन…

PM मोदी के फोन कॉल पर टिप्पणी को लेकर आंध्र के CM की नसीहत- हेमंत सोरेन, मैं आपका सम्मान करता हूं लेकिन…

भारत में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और कोरोना संकट को लेकर चर्चा की। इन्हीं में से एक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस चर्चा को लेकर एक ट्वीट कर दिया, जिसपर बवाल शुरू हो गया। कई नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत दे डाली।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए शुक्रवार को झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन की आलोचना की। रेड्डी ने सोरेन के उस ट्वीट की आलोचना की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि उन्होंने केवल ‘मन की बात’ की। बेहतर होता कि वह काम की बात करते। सोरेन ने झारखंड में कोविड-19 हालात को लेकर प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए यह ट्वीट किया था।

इसी पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए ट्वीट को शेयर करते हुए अपनी राय रखी है। उन्होंने लिखा- आपका बहुत सम्मान है लेकिन ऐसी राजनीति से अपना देश कमज़ोर होगा। रेड्डी के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ये समय ऊंगली उठाने का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री को मजबूती से समर्थन देने का है।

पीएम मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर कई राज्यों के नेताओं ने हेमंत सोरेन को नसीहत दे डाली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि “मुख्यमंत्री को कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि ‘हेमंत सोरेन जी, शायद अपने पद की गरिमा को भूल गए हैं। कोरोना से उत्पन्न स्थिति को लेकर देश के PM पर कोई बयान देते समय उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस महामारी का अंत सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए अपने मन की भड़ास PM पर निकालना निंदनीय है।”

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तो आपको फोन किया कि कोरोना से कैसे लड़ा जाये और भारत सरकार सबके साथ है।आपने आभार व्यक्त करने की बजाय उनकी आलोचना की।प्रधानमंत्री जी ने अपना बड़प्पन दिखाया, लेकिन आपने अपनी और मुख्यमंत्री पद की गरिमा गिरा दी।”