Thursday, April 17, 2025
Home > उत्तराखण्ड > प्रशांत किशोर का सर्वे लीक: नंदीग्राम से हार रहीं है ममता बनर्जी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिपोर्ट

प्रशांत किशोर का सर्वे लीक: नंदीग्राम से हार रहीं है ममता बनर्जी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल यानी कल दूसरे चरण का चुनाव होना है। इस चुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम है, जहां टक्कर मौजूदा सीएम ममता बनर्जी और कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी के बीच है। मंगलवार को नंदीग्राम में ममता ने जब अपना आखिरी चुनाव प्रचार किया तो उन्होंने लोगों को अपना गोत्र बताया। नंदीग्राम के संग्राम की शुरुआत में ही ममता ने जनसभा के दौरान चंडीपाठ सुनाया था। हैरानी की बात यह है कि ममता बनर्जी एक समय में ‘जय श्री राम’ के नारे तक से बिदक गई थीं लेकिन अब उनकी राजनीतिक रणनीति में इतना बड़ा बदलाव आया है कि वह ‘हिंदू-हिंदू’ करने लगी। इतना सब करने के बाद भी नंदीग्राम में ममता की जीत की राह काफी मुश्किल दिख रही है।

मीडिया में चल रही खबरों और हालिया अंदरूनी सर्वे के मुताबिक ममता बनर्जी नंदीग्राम में हारने वाली हैं। ऐसा बताते हुए खुद प्रशांत किशोर का एक सर्वे लीक हो गया है। – ये दोनों लाइन लीक हुए सर्वे के स्क्रीनशॉट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । दरअसल I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी) के सर्वे का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर धड़ल्‍ले से शेयर किया जा रहा है ।

नंदीग्राम में ममता बनर्जी के हारने के अलावा बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा के आगे बढ़ने यानी कि 30 में से करीब 23 सीटों पर BJP की जीत को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। यह सब उसी लीक हुए स्क्रीनशॉट में दिख रहे आँकड़ों को आधार पर किया जा रहा है।

वायरल हो रहे ट्वीट में ममता बनर्जी के नंदीग्राम हारने और बंगाल चुनाव के दूसरे फेज में भाजपा के आगे बढ़ने को लेकर दावे किए जा रहे हैं, इन पर अभी तक TMC या I-PAC की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ममता बनर्जी ने जिस दिन से ऐलान किया कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, तभी से उनके प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें बाहरी बताना शुरू कर दिया था। इस टैग से बचने के लिए ही ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक नहीं बल्कि दो घर किराए पर लिए हैं। ये घर नंदीग्राम के रेयापाड़ा इलाके में हैं। ममता ने खुद यह ऐलान भी किया कि वह जल्द ही नदी के किनारे अपना पक्कान मकान बनाएंगी ताकि वह अकसर यहां आना-जाना करती रहें।