Home > उत्तराखण्ड > महिला ने तमिल में राहुल गांधी से की शिकायत, अनुवाद कर CM बोले- मेरी तारीफ कर रही हैं…

महिला ने तमिल में राहुल गांधी से की शिकायत, अनुवाद कर CM बोले- मेरी तारीफ कर रही हैं…

बुधवार को राहुल गांधी पुदुचेरी के दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यहां मछुआरा समुदाय से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायाणस्वामी भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे। इसी दौरान एक महिला ने राहुल गांधी से तेलुगु भाषा में शिकायत की कि चक्रवात के बाद सीएम उनके परिवार से मिलने नहीं गए। शायद राहुल गांधी तेलुगु भाषा को नहीं समझ पाए।

लिहाजा वहां मौजूद सीएम वी नारायणस्वामी ने तेलुगु का अनुवाद करते हुए राहुल गांधी को यह बता दिया कि वो (महिला) कह रही हैं कि ‘निवार तूफान के वक्त मैं उनके इलाके में गया था और उनकी मदद की।’ महिला की शिकायत को अपनी तारीफ बताने के बाद कांग्रेस विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गई है।

इस गलत अनुवाद पर बीजेपी चुटकी लेने लगी. बीजेपी नेता सीटी रवि ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर करके कांग्रेस को घेरा.
उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘कांग्रेस नेता झूठ बोलने में राहुल गांधी के साथ प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे हैं! बुजुर्ग महिला (तमिल में): सरकार ने चक्रवात के दौरान हमारी मदद नहीं की. राहुल गांधी से पुडुचेरी के सीएम नारायणस्वामी: चक्रवात के दौरान उनसे मिलने और राहत प्रदान करने के लिए वह मुझे धन्यवाद दे रही हैं.’

मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूंः राहुल गांधी
इस वाकया से पहले राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ 3 कृषि बिल पास किए हैं, जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं. सभी जानते हैं कि किसान देश की रीढ़ हैं. अब आप सोच रहे होंगे मैं आपसे ये बाते क्यों कर रहा हूं? क्योंकि मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं.