Home > व्यक्ति विशेष > रेणुका सहाणे ने कंगना को सुनाया था खरी-खरी, अब महाराष्ट्र साकार-BMC पर साधा निशाना

रेणुका सहाणे ने कंगना को सुनाया था खरी-खरी, अब महाराष्ट्र साकार-BMC पर साधा निशाना

कंगना रनौत की शिवसेना से हुई जुबानी भिड़ंत के बाद अचानक बीएमसी बीच में कूद पड़ी और आज कंगना के मुंबई ऑफिस पर बुल्डोजर चला दी गई। कंगना के ऑफिस पर इस तरह बीएमसी की कार्रवाई देख कइयों का दिल दहल गया और बॉलिवु़ सितारे इसके खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। कंगना रनौत के दफ्तर पर क्रूरता से भरी इस कार्रवाई को देखने के बाद जहां अंकिता लोखंडे ने अदाकारा के हिम्मत की दाद दी है तो वहीं, रेणुका शहाणे भी कंगना के सपोर्ट में उतर आई है।

गौर करने वाली बात ये है कि रेणुका शहाणे ने खुद कंगना रनौत की उस बात का विरोध किया था जिसमें उन्होंने मुंबई को पीओके बताया था। इस पर दोनों अदाकाराओं के बीच ट्वीटर पर एक तेज गहमागहमी भी देखी गई थी। कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताते हुए रेणुका सहाणे ने इस घटना पर अफसोस जताया है और महाराष्ट्र सरकार को नसीहत भी दे डाली।

हालांकि अब रेणुका शहाणे ने ट्वीट कर लिखा है कि भले ही उन्हें कंगना रनौत की वो बात पसंद नहीं आई थी। लेकिन बीएमसी की ये कार्रवाई सरासर निंदनीय है। रेणुका शहाणे ने लिखा है, ‘हालांकि मुझे कंगना रनौत का मुंबई को पीओके से तुलनात्मक रवैया पसंद नहीं आया था। लेकिन मैं बीएमसी की ओर से कंगना के दफ्तर पर हमला करने के तरीके के खिलाफ हूं। आपको इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कृप्या इसे देखें। हम यहां एक महामारी से लड़ रहे हैं। इस अनावश्यक ड्रामे की जरुरत नहीं है।’

इससे पहले अनुपम खेर ने भी फेसबुक और ट्विटर पर कंगना के विरुद्ध हुए इस करवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी उन्होंने लिखा था “ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है।