Thursday, April 10, 2025
Home > उत्तराखण्ड > रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की वरसी पर उनके साथ अपना फोटो शेयर कर अपनी भावनाएं शेयर की..

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की वरसी पर उनके साथ अपना फोटो शेयर कर अपनी भावनाएं शेयर की..

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की पहली बरसी पर उनके दोस्तों, परिवार और फैन्स के अलावा उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी उन्हें याद किया है। सुशांत के निधन के एक साल पूरा होने के बाद रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी और सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए सुशांत के प्रति अपना प्यार जताया है और एक लंबा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

रिया ने इस लंबे पोस्ट में लिखा, ‘ऐसा कोई पल नहीं है, जहां मुझे यह यकीन हो जाए कि तुम अब यहां नहीं हो। वो कहते हैं कि समय सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन मेरे लिए तो तुम ही समय और मेरे सब कुछ थे। मुझे पता है कि अब तुम मेरे गार्डियन ऐंजल (अभिभावक देवदूत) हो। मुझे अपनी दूरबीन से चांद से देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो। मैं हर दिन तुम्‍हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओगे और मुझे ले जाओगे, मैं हर जगह तुम्हें ढूंढ़ती हूं- मुझे पता है कि तुम यहां मेरे साथ हो। यह मुझे हर दिन तोड़ता है, फिर मैं सोचती हूं कि तुम यही कह रहे हो- ‘ये आपके पास है बेबू।’ और मैं अगले दिन फिर जारी रखती हूं।’

रिया ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘जब भी मुझे लगता है कि तुम यहां नहीं हो, तो मेरे शरीर में भावनाओं की बाढ़ सी आ जाती है। यह लिखने में ही मेरा दिल दुखता है, मेरा दिल अब कुछ भी महसूस होने पर दर्द देता है…। तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है और जिंदगी के मायने तुम अपने साथ ले गए। यह खाली जगह कभी नहीं भरी जा सकती। तुम्हारे बिना मैं अभी भी खड़ी हुई हूं। मेरे प्यारे सनशाइन बॉय, मैं तुम्हें रोजाना ‘मालपुआ’ देने का और दुनिया की सारी क्वॉन्टम फिजिक्स की किताबें पढ़ने का वादा करती हूं। प्लीज मेरे लिए वापस आ जाओ। मैं तुम्हें मिस करती हूं मेरे बेस्ट फ्रेंड, माय मैन, मेरे प्यार। बेबू और पुटपुट हमेशा।’

बता दें कि पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुशांत की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया था। सुशांत केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रही एनसीबी ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने और इस्तेमाल करने का आरोपी बनाया है।