Home > उत्तराखण्ड > केजरीवाल से मिलने गये रिंकू शर्मा के परिवार को भगाया गया? बीजेपी बोली- तुस्टीकरण की राजनीति कर रहे है मुख्यमंत्री

केजरीवाल से मिलने गये रिंकू शर्मा के परिवार को भगाया गया? बीजेपी बोली- तुस्टीकरण की राजनीति कर रहे है मुख्यमंत्री

रिंकू शर्मा के भाई चार लोगों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे, मगर अरविंद केजरीवाल के सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजे से बिना मिले ही लौटा दिया। दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे रिंकू के भाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री से उम्मीद थी कि वो उनसे सांत्वना के दो शब्द बोलेंगे, लेकिन उनसे मिलने के बजाय बाहर से ही भगा दिया गया।

BJP ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शनिवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगोलपुरी में मारे गए रिंकू शर्मा के परिवार से अब तक नहीं मुलाकात की है। रिंकू शर्मा की कुछ अपराधियों ने गत दस फरवरी को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार के सदस्य न्याय मांगने के लिए केजरीवाल के निवास पर गए, लेकिन वहां से उन्हें भगा दिया गया। मुख्यमंत्री ने मिलने से इनकार कर दिया।’

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री ढोंगी भी हैं। अपने को दिल्ली का बेटा बताने वाले केजरीवाल सिर्फ स्वार्थ के लिए तुष्टीकरण की राजनीति और जेहादी मानसिकता से काम कर रहे हैं।

टाइम्स नाउ की ने की रिंकू शर्मा के भाई से बात। इस वीडियो में भी भी नर बताया कि उन्हें केजरीवाल से नही मिलने दिया गया और बाहर से ही भगा दिया गया।

आदेश गुप्ता के मुताबिक, रिंकू शर्मा के परिवार ने कहा कि वे चार लोग ही मुख्यमंत्री से मिलने गए थे, लेकिन उनकी फरियाद सुनने की जगह उनके आदमियों ने कहा कि यहां प्रदर्शन नहीं कर सकते। आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुदान राशि देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।