‘जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के पूर्व एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार सुधीर चौधरी अब हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AajTak) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। यहां पर वह बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
सुधीर चौधरी की नियुक्ति के बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक इंटरनल मेल भी जारी किया है। अपने इस मेल में कली पुरी ने लिखा है, ‘आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि सुधीर चौधरी ‘आजतक’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन करने जा रहे हैं।
सुधीर चौधरी की नियुक्ति के बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक इंटरनल मेल भी जारी किया है। अपने इस मेल में कली पुरी ने लिखा है, ‘आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि सुधीर चौधरी ‘आजतक’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन करने जा रहे हैं।
इसके साथ ही सुधीर चौधरी और आजतक अपने 100 मिलियन व्युअर्स के लिए नया शो लाने की दिशा में जुटे हैं, जिसे सुधीर चौधरी होस्ट करेंगे। यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के निर्देशन में लाया जाएगा। सुधीर चौधरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह लंबे समय से ‘डीएनए’ (DNA) को होस्ट करते रहे हैं और इसे रिकॉर्ड टीआरपी दिलाई है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक हैं और उन्हें तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों से अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
मुझे खुशी है कि उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है, जो उनके प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा, जो उनके लिए सर्वोपरि हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके पहले वेंचर ने हमारे साथ हाथ मिलाया है। मुझे उम्मीद है कि हम अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी साथ मिलकर काम करेंगे। मैं उनकी गैर समाचार पहल (non news initiatives) के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।
मुझे पूरा विश्वास है कि सुधीर चौधरी और आजतक मिलकर एक ‘पावरहाउस’ की तरह काम करेंगे और हमारे सुपरस्टार एंकर्स के पोर्टफोलियो को और मजूबत बनाएंगे, जो हमें देश में एक बड़ा और जाना-माना न्यूज ब्रैंड बनाते हैं।‘
गौरतलब है कि टीवी पत्रकारिता में जाना-माना नाम सुधीर चौधरी करीब एक दशक से ‘जी’ के साथ जुड़े हए थे। इस मीडिया समूह में उनकी यह दूसरी पारी थी। इससे पहले अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने ‘जी न्यूज‘ जॉइन किया था, लेकिन वर्ष 2003 में यहां से अलग होकर ‘सहारा समय‘ (Sahara Samay) जॉइन कर लिया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय ‘इंडिया टीवी‘ (India TV) भी जॉइन किया था। वर्ष 2012 में वह ‘जी न्यूज‘ में वापस आ गए थे, जहां वह लोकप्रिय शो ‘डीएनए‘ (DNA) होस्ट करते थे।