भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 48 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। सूर्यकुमार ने अपने 17वें मैच में यह शतक लगाया। टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बाद तीसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने इस फॉर्मेट में शतक लगाया है। सूर्यकुमार ने टीम इंडिया के लिए यह शतक उस समय जड़ा जब मैच में टॉप तीन विराट कोहली, ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे।
सूर्यकुमार की इस बेहतरीन पारी के बाद भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की। सचिन ने ट्वीट कर लिखा,’ बेहतरीन सूर्यकुमार यादव, सभी शॉट बेहतरीन थे लेकिन पॉइंट पर स्कूप शॉट लगाकर जो 6 लिया वह काफी शानदार था।’
स्पिन गेंदबाज अमित ने ट्वीट कर लिखा, ‘सूर्य चमके रविवार को। सिर्फ पांचवां भारतीय जिसने टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा है। सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाए। आप इसके हकदार हो।’
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, ‘सूर्यकुमार यादव एक ऑलराउंडर बैटर।’ वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में कप्तान नियुक्त किए गए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी सूर्यकुमार की इस शतकीय पारी की तारीफ की।
वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर सूर्यकुमार यादव को बधाई दी और कहा, ‘इस क्लब में आपका स्वागत है। बेहतरीन पारी।’
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 55 गेंद में 117 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को मैच में 17 रन से हार का सामना करना लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।