दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला पर कंगना के विवादित टिप्पणी करने उनके लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब भला बुरा सुनाने से नहीं चूक रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ बॉलिवुड और पंजाबी सिलेब्रिटीज के बाद अब आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया है। स्वाति ने ट्वीट कर कंगना रनौत के बारे में बहुत कुछ कह डाला।
गौरतलब हो, कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाद में शामिल हुईं बिलकिस बानो बताकर काफी आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। हालांकि आलोचना होने पर कंगना ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। उसी ट्वीट को लेकर कंगना और पंजाबी एक्टर-सिंगर दलजीत दोसाँझ के बीच काफी कहा सुनी हुई थी।
अब उसी ट्वीट को आधार बनाकर आप नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंगना के बारे में लिखा, “चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झाँसी की रानी समझने वाली कंगना रणौत, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएँ हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। Y security लेके हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता !”
बता दें कि कंगना रनौत के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कई पॉलिटिकल पार्टियों सहित पंजाबी सिलेब्स ने तीखी आपत्ति जताई थी। एक दिन पहले कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच इस बात पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी हो गई थी। कंगना के ट्वीट पर सिंगर मीका सिंह ने भी बेहद नाराजगी जाहिर की थी।