New Delhil: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी किसान आंदोलन पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देती आ रही है। इस मुद्दे पर उनकी कई सितारों के साथ बहस भी हो रही है।किसानों के मुद्दे पर कंगना के रुख को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सत्य हिंदी वेबसाइट के संस्थापक आशुतोष ने भी टिप्पणी की है।

आशुतोष ने ट्विटर पर कंगना के लिए लिखा, “गिद्धों में चर्चा है क्या कंगना रनौत को राज्यसभा में नामिनेट किया जायेगा या सीधे मंत्री बनाया जायेगा । सोशल मीडिया के ज़रिये उनके महान सामाजिक कार्यों को लिये देश और सरकार उनकी कृतज्ञ हैं ।”

आशुतोष के इस टिप्पणी के बाद आजतक के एंकर और बरिष्ट पत्रकार रोहित सरदाना ने उनकी टांग खिंचाई की। उन्होंने आशुतोष के ट्वीट पर जबाब देते हुए व्यंगात्मक लहजे में लिखा, “आप गिद्धों की हर मीटिंग में रहते हैं लगता है. चक्कर क्या है? फ़ील्ड रिपोर्टिंग कर रहे हैं फिर से या पर्ची कटा के सदस्यता ले लिए हैं?”

आशुतोष का यह ट्वीट किसान आंदोलन की एक बुजुर्ग महिला पर किए गए कंगना के विवादित ट्वीट पर मचे बवाल के संदर्भ में था। रोहित सरदाना के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘रोहित जी, इनकी हालत ठीक उसी गधे की तरह है जो घर का रहा न घाट का। यह न पत्रकार रहे न नेता। हर तरफ़ से दुकान बंद। इसलिए आजकल परेशान घूम रहे हैं।’

https://twitter.com/ashokepandit/status/1334580101585854465?s=19

राकेश रंजन नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘सही कहा सर आपने आशुतोष जैसे लोग इस बात से परेशान है कि कोई उन्हें पूछता तक नहीं। बेचारा चला था खलीफा बनने और बन गया धोबी का कुत्ता।’ उनके इस ट्वीट के लिए कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। ऋषिकेश गर्ग लिखते हैं, ‘रोहित जी, इसी तरह का एक गधा फ़्लॉप फ़िल्मे बनाकर ट्विटर पर हीरो बन रहा है।’