श्वेता तिवारी ने अपने विवादित बयान ‘भगवान मेरी ब्रा साइज ले रहे है’ पर विवाद बढ़ता देख टीवी एक्ट्रेस में माफी माँग ली है. श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘भगवान मेरी ब्रा का साइज ले रहे है’।अभिनेत्री भोपाल में अपने आगामी वेब शो शो स्टॉपर का प्रचार कर रही थीं, जब उन्होंने यह विवादास्पद टिप्पणी की। अब टीवी एक्ट्रेस ने विवाद बढ़ने पर इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है।
टीवी अभिनेत्री ने मीडिया में एक आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, ” मेरे संज्ञान में आया है कि एक सहकर्मी की पिछली भूमिका का जिक्र करने वाले मेरे एक बयान को आउट ऑफ़ कॉन्टेक्स्ट लिया गया है और गलत समझा गया है। जब संदर्भ में रखा जाता है, तो कोई भी समझ जाएगा कि बयान में ‘भगवान’ का संदर्भ सौरभ राज जैन की एक देवता की लोकप्रिय भूमिका के संदर्भ में था। लोग चरित्र नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए, मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान एक उदाहरण के रूप में इसका इस्तेमाल किया। हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है, जिसको देखकर दुख हुआ।
अभिनेत्री ने आगे अपने बयान में कहा कि जब उनके बयान को आउट ऑफ़ कॉन्टेक्स्ट लिया गया, तो इससे अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। अभिनेत्री ने कहा की मेरा इरादा कभी भी अपने शब्दों या कार्यों से किसी को आहत करने का नहीं था। श्वेता ने कहा, “इसलिए, मेरे बयान से अनजाने में बहुत सारे लोगों को जो दुख पहुंचा है, उसके लिए मैं विनम्रतापूर्वक माफी मांगती हूं।” श्वेता का आने वाला वेब शो शो स्टॉपर फैशन की दुनिया पर आधारित है। एक्ट्रेस वेब सीरीज में सौरभ राज जैन और दिगांगना सूर्यवंशी के साथ नजर आएंगी।
गौरतलब हो श्वेता का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुुआ वो लोगों के निशाने पर आ गईं थी। वहीं एक्ट्रेस श्वेता के विवादित बयान पर सख्त रवैया दिखाते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच करने के आदेश दिया था और कहा था कि ‘इस तरह का आपत्तिजनक बयान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’