Wednesday, April 16, 2025
Home > उत्तराखण्ड > यूपी में जड़े जमाने मे जुटी AAP पार्टी को पंजाब में तगड़ा झटका, पार्टी के 3 विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

यूपी में जड़े जमाने मे जुटी AAP पार्टी को पंजाब में तगड़ा झटका, पार्टी के 3 विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी जहाँ एक तरफ उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यो में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुटी है जहा उनका खासा जनाधार नही है तो वही दूसरी तरफ पंजाब में उनको करारा झटका लगा है। कहर के मुताबिक पंजाब में AAP के 3 सिटींग विधायक ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

कांग्रेस की पंजाब इकाई ने टीवट कर यह जानकारी दी है कि आम आदमी पार्टी के 3 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए है। पंजाब कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट से किये गए एक टवीट के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पहले विधायक सुखपाल खैरा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष और आप के उनके दो सहयोगी विधायक मौर के जगदेव सिंह कमलू और भदौर के विधायक पिरमल सिंह धौला का पार्टी में स्वागत किया।’

कांग्रेस की पंजाब इकाई में आपसी कलह को सुलझाने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के साथ बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने तीनों विधायकों को पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान सीएम की पत्नी प्रनीत कौर भी मौजूद थीं।

कांग्रेस छोड़ने के बाद, खैरा दिसंबर 2015 में आप में शामिल हो गए थे। वह 2017 में आप की टिकट पर भोलथ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने जनवरी 2019 में आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और अपनी खुद की पार्टी ‘पंजाब एकता पार्टी’ शुरू की थी।