पश्चिम बंगाल में आज यानी मंगलवार दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। राज्य की हॉट सीट बने नंदीग्राम विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम हैं। ममता बनर्जी जहां व्हीलचेयर पर बैठकर पदयात्रा पर निकली हैं। वहीं, शाह भी एक रोडशो में हिस्सा ले रहे हैं। नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी भी उनके साथ हैं। दूसरे चरण के लिए मतदान एक अप्रैल को शाम पांच बजे खत्म होगा।
इनसब के बीच नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी से बलात्कार कर हत्या के प्रयास का आरोप TMC समर्थकों पर लगा है। इस घटना के बाद नंदीग्राम का माहौल गरमा गया है। कथित तौर पर यह घटना सोमवार को शुभेंदु अधिकारी के एक जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लगी. आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है, हालांकि टीएमसी ने इसे बीजेपी की गुटबाजी करार दिया है।
बीजेपी ने ट्वीट किया,”नंदीग्राम में एक 24 वर्षीय महिला, एक मां, का बलात्कार किया जाता है और उसे नहर में धकेल दिया जाता है, उसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। यह जघन्य अपराध एक निर्दोष महिला के खिलाफ किया जाता है, सिर्फ इसलिए कि उसका पति एक बीजेपी कार्यकर्ता है। क्या इस तरह पिशी (बुआ) नंदीग्राम को जीतना चाहती हैं? क्या यह ‘खेला’ है जिसका वह जिक्र कर रही है? बता दें कि कल रात पीड़िता को पूर्वी मेदिनीपुर के तुमलुक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वो अभी लिखित शिकायत का इंतज़ार कर रहे हैं।
दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम आज कुल चार सभाएं करेंगी. वह सोनाचूड़ा, बांसुली चॉक, तेंगुआ मोड़ और सोनाचूड़ा बाजार में सभा और रोड शो करेंगी. 30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम में सभा करेंगे, जबकि टॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती नंदीग्राम में रोड शो करेंगे। अमित शाह अपराह्न 12 बजे नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. उसके बाद क्रमशः डेबरा, पांशकुड़ा में रोड शो करेंगे और डायमंड हार्बर में सभा करेंगे।