आए दिन सोशल मीडिया पर कितने ही ऐसे वीडियो दिखाई देते हैं जिनमें लोग अपना टैलेंट दिखाते नजर आते हैं. इनमें से कई असाधारण वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जाते हैं और फिर वो वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट किया है. पीएम मोदी ने इस वीडियो की काफी तारीफ की है जिसके बाद अब ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दो लोकगायक भगवान शंकर पर आधारित लोक गीत गा रहे हैं. एक लोक गायक तारा बजा रहा है और दूसरा डफली पर तान दे रहा है. ये वीडियो तैमूर का जीजा नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ” बहुत बढ़िया.” इसके बाद से ही वीडियो में नजर आ रहे दोनों लोक गायकों की खूब तारीफ हो रही है.
ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें दो लड़के सड़क पर खडे़ होकर महादेवा सॉन्ग गा रहे हैं. उनका ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. एक लड़के ने डफली पकड़ रखी हैं, वो उसे बजा रहा है जबकि दूसरे कोई अन्य वाद्य यंत्र बजा रहा है. बता दें कि वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा तो व्यूज मिल चुके हैं.
हालांकि लोगों ने बताया कि इन दो भाइयों का वीडियो पहले भी आया था. लेकिन जब पीएम मोदी ने ट्विटर पर उनकी सराहना की तब जाकर ही वो फेमस हुए.